आम महोत्सव में 700 प्रजातियों का होगा प्रर्दशन, योगी 23 जून को करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 07:32 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में 23 और 24 जून को आयोजित आम महोत्सव में करीब 700 प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उद्यान विभाग के नोडल अधिकारी एसवी शर्मा ने बताया कि आम महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आम महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश की मुख्य बागवानी फसल आम की विविधता एवं समृद्धता से आमजन को परिचित कराने के साथ-साथ उसकी विभिन्न प्रजातियों से बागवानों को परिचित कराना है।
PunjabKesari
नोडल अधिकारी ने बताया कि आम महोत्सव का उद्घाटन 23 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि समापन 24 जून को राज्यपाल राम नाईक द्वारा किया जाएगा। इस महोत्सव में आम की लगभग 700 जातियों का प्रदर्शन होगा तथा प्रदेश के करीब 1500 किसानों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static