UP की ''वाइपर वाली दादी''... 75 साल में कर दिए हथियारबंद लुटेरों के दांत खट्टे, बुजुर्ग की दिलेरी के आगे बदमाश बेबस, तमंचे पर भारी पड़ा वाइपर; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:57 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : यूपी के हाथरस जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का साहस देखने को मिला है। बुजुर्ग महिला लुटेरों से अपने घर को बचने के लिए बदमाशों से भिड़ गई। मामला यह है कि बाइक सवार दो बदमाश एक व्यापारी के घर लूट के इरादे से दाखिल हो गए। परिवार की महिला को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इस दौरान घर में मौजूद 75 साल की दादी ने बदमाशों को भागने के लिए घर में रखा वाइपर उठा लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के हाथों में वाइपर देख बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं नकाब बांधे बदमाश बाइक पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहीं सीओ सादाबाद भी पुलिस फोर्स के साथ व्यापारी के घर पहुंचे गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली मुरसान इलाके के बरखंडी महादेव कालोनी का है। जहां एक व्यापारी उदित अग्रवाल के घर पर दो नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से दाखिल हो गए, लेकिन व्यापारी की दादी के साहस के सामने बदमाशों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और दादी पर तमंचा तान दिया, लेकिन दादी ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों को वाइपर लेकर दौड़ा दिया, जिससे बदमाश भाग गए। कॉलोनी में शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग भी इक्कठा हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सादाबाद अमित पाठक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। घटना को लेकर व्यापारी समाज में आक्रोश है। पुलिस से बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।