बदमाशों ने पूर्व MLA के भतीजे के कनपटी पर सटाया तमंचा, लूट लिए लाखों रूपए... RSS ऑफिस के पास वारदात से हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:36 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों ने पूर्व विधायक के भतीजे को ही निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि भतीजा पवन अपनी डेयरी की दुकान बंद करने के बाद घर आ रहा था लेकिन रास्ते में बदमाशों ने तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी फिर लाखों की लूटपाट की।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र है। यहां पर पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह का भतीजा पवन अपनी दुकान बंद करने के बाद वापस  लौट रहा था। जैसे ही पवन न्यू शिवपुरी इलाके में RSS कार्यालय के पास पहुंचे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर पवन को धमकाया और लूटपाट करने लगे। लुटेरों पर आरोप है कि उन्होंने पवन से लगभग 20 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और उनकी स्कूटी की चाभी छीन ली। यही नहीं, बदमाश स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम और थाना पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

फिलहाल पुलिस इस घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश करने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static