40 साल की सास प्रेमी संग फरार, बहुओं के गहने-नकदी भी ले गई — झांसी में पोतों वाली दादी की प्रेम कहानी से मचा हड़कंप!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:45 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 40 साल की एक महिला अपने 35 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात ये है कि जाते-जाते वह अपनी बहुओं के गहने और 40 हजार रुपए नकद भी साथ ले गई। पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला मऊरानीपुर के स्यावरी गांव का है। गांव के रहने वाले कामता प्रसाद आदिवासी ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले वह अपनी पत्नी सुखवती के साथ मजदूरी करने भिंड-मुरैना (मध्य प्रदेश) के ईंट-भट्टों पर गया था। वहीं पर सुखवती की मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव के रहने वाले अमर सिंह प्रजापति (35) से हुई। धीरे-धीरे सुखवती और अमर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

पति ने रोका, पर नहीं मानी पत्नी
कामता प्रसाद ने बताया कि उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह चोरी-छिपे प्रेमी अमर से मिलती रही। जब भी उसे रोका गया, वह झगड़ा करने लगती।

बेटे के इलाज के बीच घर से फरार
कुछ दिन पहले कामता प्रसाद अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए झांसी शहर गया हुआ था। इसी बीच सुखवती घर से भाग निकली और साथ ले गई दोनों बहुओं के गहने, करीब 40 हजार रुपये नकद।

थाने पहुंचा पीड़ित परिवार
कामता प्रसाद ने दोनों बहुओं और बेटे के साथ मऊरानीपुर थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

महिला के हैं दो पोते
खास बात यह भी है कि सुखवती दो पोते की दादी है, यानी उसके बेटे की शादी हो चुकी है और बहुएं भी परिवार में मौजूद थीं। इसके बावजूद वह अपने प्रेमी के साथ घर, परिवार और जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static