8 साल के अभय का अपहरण; आरोपियों ने मांगी एक करोड़ की फिराैती...फिर हत्या कर जमीन में दबाया शव
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 10:03 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर विजय प्रताप के बेटे और पहली कक्षा के छात्र अभय का 30 अप्रैल को अपहरण हुआ था। अब उसका शव राजस्थान में बरामद किया गया है। अभय प्रताप का शव जैसे ही शनिवार रात उसके घर पहुंचा, इलाके में आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए परिजन व स्थानीय लोगों ने विजय नगर कॉलोनी के पास आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को आगरा से अपहृत आठ वर्षीय अभय का शव राजस्थान के मनिया में बरामद हुआ है। यह जानकारी तब मिली जब राजस्थान पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर शव बरामद होने की सूचना दी। अभय का शव जमीन में दफन था। बता दें कि पहली कक्षा के छात्र अभय का 30 अप्रैल को अपहरण हुआ था। उसके अपहरणकर्ताओं ने बाद में 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बच्चे के अपहरण के कुछ दिनों बाद एक पत्र के जरिये परिवार से फिरौती की मांग की गई थी।
आरोपी ने मांगी एक करोड़ की फिरौती
इसके बाद आरोपी ने चार और चिट्ठियां भेजीं और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि विरोध करने पर गोली मार दी जाएगी। शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए परिजन व स्थानीय लोगों ने विजय नगर कॉलोनी के पास आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्चे के अपहरण के कुछ दिनों बाद एक पत्र के जरिये परिवार से फिरौती की मांग की गई थी। जिसमें लिखावट देखकर आरोपी की पहचान कर ली गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
जांच कर रही पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और पुलिस इस मामले में सक्रिय रूप से काम कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, “हम एक बड़ी सफलता के बहुत करीब हैं और बहुत जल्द इस मामले का राजफाश हो जाएगा। पुलिस बच्चे की मौत और अपहरण से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।''