आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की दर्दनाक मौत, बाल बाल बचे पशुपालक, सीएम योगी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 08:47 PM (IST)

चंदौलीः उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो ही है। आगे भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। जबिक दो दर्जन से भी ज्यादा भेड़ें घायल हैं। सूचना देने के बावजूद भी पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लिया है। साथ ही प्रति भेड़ 4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पीड़ितों को हर संभव मदद तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।

250 भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकले थे रामजन्म
दरअसल पूरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजबसनी गांव की है। यहां के रहने वाले राम अवध और रामजन्म करीब 250 भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकले थे। इसी बीच अचानक बिजली कड़कने लगी तो राम अवध भेड़ों के साथ एक पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत ये रही कि पशुपालक रामअवध और रामजन्म बाल-बाल बच गए।

एसडीएम ने मौके का किया मुआयना
पशुपालकों का कहना है कि घटना के बाद पशु चिकित्सक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने ने फोन नहीं उठाया। इस कुदरती कहर से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ पीड़ित किसान के सामने अब परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने मौके का मुआयना किया और क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static