मधुमक्खियों की चपेट में आईं कन्या भोज के लिए गयीं 9 बालिका, दंश से बेहाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 11:09 AM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में देवी रुप में  कन्या भोज के लिए गयीं नौ बालिका मधुमक्खियों के दंश से बेहाल हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहनपुरवा गांव के सीताराम एवं रामफल यादव ने खेत में पीपल वृक्ष के नीचे बरमबाबा स्थान में आज कन्या भोज का आयोजन किया था। कन्या भोज के लिए जहां खाना बनाया जा रहा था उसी पीपल के वृक्ष में मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।

खाना बनाते समय निकले धुंए से परेशान मधुमक्खियों ने एक साथ उन लोगों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान खेत में सिंचाई के पानी में लेट कर लोगों ने अपनी जान बचाई लेकिन इस घटना में नौ कन्याएं उनके दंश से बेहाल हो गई। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static