यूपी में एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों को मिली हरी झंडी,  25 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 12:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई  9 मेडिकल कॉलेजों की सूची को  NMC ने हरी झंडी दे दी है। NMC द्वारा सभी 9 मेडिकल कॉलेजो के लोकार्पण  की स्वीकृति मिलने के बाद पीएम मोदी 25 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेजों लोकार्पण करेंगे। सिद्धार्थनगर, फतेहपुर, एटा,मिर्ज़ापुर, जौनपुर,देवरिया,हरदोई,प्रतापगढ़, गाज़ीपुर जिले में मेडिकल कॉलेजों का प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवेदित सभी नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजो में  नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा शैक्षिणक सत्र-2021-22 के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।

बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा देश-दुनिया के बौद्ध अनुयायियों को भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े तीर्थस्थलों का भ्रमण करने में न केवल सुविधा होगी बल्कि इससे पूर्वांचल के विकास में और तेजी आयेगी। मोदी ने बुधवार को यहां 260 करोड़ की लागत से तैयार अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकर्पण  किया। भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा एवं आस्था का प्रेरणा केन्द्र है। यह हवाई अड्डा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक का साक्षी यह क्षेत्र आज हवाई सेवा के जरिये दुनिया से जुड़ गया है। श्रीलंका एयरलाइंस के विमान के साथ  बौद्ध भी  सिद्धार्थनगर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static