यूपी में बेखौफ बदमाश: बंधन बैक के कर्मचारियों से 90 हजार लूटकर हुए फरार

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 03:27 PM (IST)

मुजफ़्फरनगर: उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या जैसे जघंन्न अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही ताजा मामला मुजफ्फर नगर से सामने आया है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने बंधन बैक के कर्मचारियों को अपना निशाना बनाते हुए 90 हजार लूटकर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर आये चार बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर हवाई फ़ायरिंग करते हुए मौके ने भाग निकले। मामले की जानकरी कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल का बताया जा रहा है यहां पर बंधन बैंक के कर्मचारी लुसहना रोड सफीपुर पट्टी से कनेक्शन कर आ रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने बंधन बैक के कर्मचारियों को अपना निशाना बनाते हुए 90 हजार लूटकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बेखौफ बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों से लूट कर चुके है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  थाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। जिससे आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static