''पैड लगाकर डॉक्टर के पास ले गए'', Porn देखकर 10वीं के छात्र ने 5 साल की मासूम से किया रेप; टॉफी का लालच देकर कमरे में ले गया, ब्लीडिंग हुई तो छोड़कर भागा

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:41 PM (IST)

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से रूह को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में गंगापार के मऊ आइमा थाना क्षेत्र में एक 10वीं के छात्र ने 5 साल की मासूम बच्ची से रेप किया। आरोपी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। बच्ची जब खून से लथपथ होने के बाद बदहवास होने लगी तो छोड़कर भाग गया। घटना शनिवार शाम की है। रविवार तड़के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म, बच्ची बदहवास हुई तो छोड़कर भागा
10वीं के छात्र ने अपने कबूलनामे में बताया,'मेरी उम्र 15 साल है। मैंने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखा। उसके बाद घर से बाहर निकला। पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को खेलते देखा, उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ घर ले गया। छत की सीढ़ी पर उसके साथ गंदा काम किया, एक बार ही किया। वो बदहवास हो गई तो मैं डर गया। उसे घर पर ही छोड़कर भाग गया।'

तफ्सील से जानें पूरा मामला..... 
मऊ आइमा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार खेती कर अपना गुजारा करता है। शनिवार शाम परिवार के लोग धान की फसल काटने में लगे थे। उनकी पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच घर के बगल में रहने वाला 15 साल का 10वीं का छात्र मासूम बच्ची के पास पहुंचा। वो बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर ले आया। 

पड़ोस की महिला ने देखा पूरा वाक्या 
पड़ोस की एक युवती यह सब देख रही थी। हालांकि, पड़ोसी होने की वजह से उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। कुछ देर बाद जब बच्ची खून से लथपथ हालत में घर के दरवाजे पर गिरी तो युवती दौड़कर उसके पास आई। उसे उसके घर पहुंचाकर परिजनों को बच्ची की हालत के बार में जानकारी दी। उसी ने यह बात सभी को बताई कि बच्ची को पड़ोस में रहने वाला लड़का अपने साथ ले गया था। बच्ची के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के बाद उसे इलाके के ही एक खेत से पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

'पैड लगाकर डॉक्टर के पास ले गए' 
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया- हम लोग धान काटने गए थे। बगल का लड़का हमारी भैय्या (बेटी को भैय्या कहती है) को ले गया और गंदा काम किया। खून से लथपथ बेटी कांप रही थी। उसके कपड़े फटे हुए थे। रो-रोकर उसका बुरा हाल था। हालत इतनी खराब थी कि बच्ची को पैड लगाकर हम तुरंत उसे लेकर अस्पताल भागे। इलाज के बाद पुलिस को तहरीर दी। मामले को लेकर थाना प्रभारी मऊ आइमा पंकज अवस्थी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया है। उसने बयान में कबूल किया है कि वह बच्ची से हैवानियत कर रहा था। उसके खिलाफ पॉस्को समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static