लखनऊ में बच्चे की पीठ से बढ़ रही थी रहस्यमयी ''पूंछ''—डॉक्टरों की जांच में खुला चौंकाने वाला सच, सफल सर्जरी से बची जान!
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:05 PM (IST)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में एक अद्भुत और दुर्लभ मामला सामने आया है। जहां डेढ़ साल के एक बच्चे की पीठ के निचले हिस्से में जन्म से ही पूंछ जैसी संरचना बढ़ रही थी। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हुआ, यह पूंछ भी लंबी होती गई और बच्चे के सोने, लेटने और खेलने में परेशानी आने लगी।
परिवार की चिंता
शुरुआत में परिवार ने इसे मामूली उभार समझा। लेकिन जब यह लंबाई में 14 सेंटीमीटर तक पहुंच गई, तब उन्हें डर हुआ। बच्चा हर बार पीठ के बल लेटते समय दर्द से रोता। गांव और मोहल्ले में लोग इसे लेकर अजीब बातें और अंधविश्वास फैलाने लगे, लेकिन परिवार ने डॉक्टरों से मदद लेना तय किया।
डॉक्टरों की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बलरामपुर अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बच्चे की एमआरआई जांच करवाई। रिपोर्ट में पता चला कि यह पूंछ स्पाइना बिफिडा ऑक्ल्टा नामक जन्मजात स्थिति के कारण विकसित हुई थी। इस स्थिति में रीढ़ की हड्डी पूरी तरह विकसित नहीं होती, और उसी स्थान से असामान्य वृद्धि बाहर निकलती है। पूंछ सिर्फ त्वचा तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसकी जड़ रीढ़ की झिल्ली और तंत्रिका ऊतकों से जुड़ी हुई थी। ऑपरेशन में कोई भी लापरवाही बच्चे के तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती थी।
सर्जरी और सफलता
डॉ. अखिलेश कुमार और टीम (डॉ. एस.ए. मिर्जा, डॉ. एम.पी. सिंह) ने करीब डेढ़ घंटे की सर्जरी में पूंछ की बाहरी संरचना को अलग किया। धीरे-धीरे जड़ को रीढ़ की झिल्ली से सावधानीपूर्वक हटाया। सर्जरी के बाद बच्चा बिना दर्द के करवट ले पा रहा था, और परिवार को सुकून मिला।
परिवार की प्रतिक्रिया
बच्चे के पिता ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि यह मामला इतना गंभीर होगा। डॉक्टरों ने हमारे बच्चे की जिंदगी बदल दी। डॉक्टरों ने कहा कि यह मामला किताबों में दर्ज दुर्लभ हालत की तरह था, और वास्तविक जिंदगी में इसे देखना बेहद दुर्लभ है।

