लखनऊ के शहीद पथ का वायरल वीडियो: चलती कार में न्यूड डांस? जांच में सामने आया सच जानकर हैरान रह जाएंगे!
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:12 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती दिखाई दे रही थी, जो चलती कार से बाहर झुककर कुछ कर रही थी। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि युवती न्यूड डांस कर रही है और अश्लील हरकत कर रही है। वीडियो वायरल होते ही लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस जांच में खुला सच
पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की और कार में मौजूद युवती और युवक का पता लगाया। जांच में सामने आया कि वीडियो लखनऊ के शहीद पथ का है। वीडियो में दिख रही कार काली क्रेटा (UP-14 CW-9...) बांदा के एक व्यक्ति की है। उन्होंने बताया कि कार अपने दोस्त अजीत को दी थी। अजीत ने पुलिस को बताया कि कार में उसकी पत्नी उसके साथ थी। वे चिनहट से दवा लेकर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे शहीद पथ पर उनकी पत्नी को माइग्रेन की वजह से उल्टी होने लगी। इसी कारण उसने कार की खिड़की से सिर बाहर निकाला। अजीत ने साफ कहा कि उसकी पत्नी पूरी तरह कपड़े पहन कर थी, और ये घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस का बयान
लखनऊ पुलिस ने कहा कि वीडियो में जो बातें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं, वे सत्य नहीं हैं। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर बिना जांच के वीडियो वायरल न करें, इससे लोग गुमराह हो सकते हैं और गलत अफवाहें फैलती हैं।

