बार-बार घर पर आता था टीचर का फोन, मां करवाती थी बेटे से बात; पढ़ाई की जगह चल रही थी Biology की ऐसी क्लास, हो गया बड़ा कांड.....
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:28 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला इन दिनों एक ऐसी घटना के लिए सुर्खियों में है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 22 साल की शिक्षिका और कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग ने सबको हिला कर रख दिया है। दोनों का प्यार इस कदर परवा चढ़ा कि रविवार, 11 मई 2025 को दोनों शहर छोड़कर फरार हो गए।
छात्र को एक्स्ट्रा क्लास देती थी शिक्षिका
पूरा मामला जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की है। जहां शिक्षिका पिछले दो सालों से पढ़ा रही थी। बताया जाता है कि वह कक्षा 9 के उस 14 वर्षीय छात्र को एक्स्ट्रा क्लास देती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों अपने-अपने परिवारों की चिंता किए बिना शहर छोड़कर फरार हो गए।
कई बार स्कूल के बाद एक साथ दिखते थे दोनों
स्थानीय लोगों द्वारा मिली दानकारी के मुताबिक, शिक्षिका और छात्र को कई बार स्कूल के बाद एक साथ देखा गया था लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शिक्षिका ने छात्र के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस किया और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। 11 मई 2025, रविवार को शिक्षिका ने छात्र को फोन कर अपने पास बुलाया। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घरों को छोड़ दिया।
टीचर बार-बार करती थी कॉल
इस मामले पर छात्र के परिजनों का कहना है कि टीचर कई बार उनके घर के लैंडलाइन पर कॉल किया करती थी। उन्हें लगता था कि वो बेटे से पढ़ाई को लेकर बातें करती है। लेकिन उनकी पीठ पीछे दोनों के बीच रोमांस चल रहा था इसकी किसी को भनक भी नहीं थी। रविवार को जब छात्र के परिवार ने उसे घर पर नहीं पाया तो उन्होंने स्कूल और शिक्षिका से संपर्क साधा। शिक्षिका का फोन बंद आ रहा था। शिक्षिका का अता-पता न होने पर परिवार ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन, और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की।
स्टेशन पर मिला प्रेमी युगल
पुलिस की गहन कार्रवाई के बाद दोनों लखनऊ स्टेशन पर मिले। यहां से दोनों दिल्ली जाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। दोनों को पुलिस थाने ले आई। जहां दोनों के परिवार वाले आए। इसके बाद दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। टीचर स्टूडेंट से किसी तरह का कोई कांटेक्ट नहीं करेगी इसका वादा लेने के बाद ही उसे जाने दिया गया।