यूपी के इस जिले में छठ पूजा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 02:54 PM (IST)

चंदौली(संतोष जायसवाल): उत्तर प्रदेश में चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र में  छठ पूजा के दौरान सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सुबह एक जर्जर पुल के टूटने से उस पर बैठे आधा दर्जन लोग नहर में गिर गए। ग्रामीणों की सहायता से नहर में गिरे लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक सरैया गांव में छठ पूजा के लिए व्रती महिलाएं परिजनों के साथ सुबह के समय सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए राइट कर्मनाशा नहर में एकत्रित हुई थी। नहर के बीच कमर भर पानी में खड़े होकर व्रती महिलाएं भगवान भास्कर के उदय होने की प्रतीक्षा कर रही थी कि इसी बीच नहर के पुल के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए थे। पुल का जर्जर हो चुका एक हिस्सा अत्यधिक भार के कारण टूटकर नहर में आ गया, जिसके चलते उस पर बैठे लोग नहर में गिर गए। नहर में गिरने के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने नहर में कूदकर गिरे सभी लोगों को बाहर निकालकर बचा लिया।

PunjabKesariघटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मुकेश कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन सभी लोगों के सकुशल नहर से बाहर निकाल लिए जाने के बाद कुछ देर में माहौल शांत हो गया। व्रती महिलाओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। हादसे के बाबत व्रतियों का कहना है कि भगवान भास्कर की कृपा के चलते ही सारे लोगों की जान बच गई है और सब लोग सकुशल खुशी-खुशी घर लौट आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static