श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों की रविवार को होगी बैठक, रामनवमी को लेकर हो सकते हैं कई फैसले

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 05:38 PM (IST)

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार दोपहर मणिराम छावनी मंदिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के निवास स्थान पर होगी और बैठक की अध्यक्षता भी वही करेंगे। ट्रस्ट सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, ट्रस्ट के सदस्य - स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ, अनिल मिश्र, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि और अयोध्या जिले के अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, ट्रस्ट की पिछली बैठक पिछले साल नवंबर में हुई थी, जिसमें मंदिर निर्माण के लिए प्राप्त दान और होने वाले खर्च पर व्यापक चर्चा हुई थी। ट्रस्ट सूत्रों ने बताया कि इस बार बैठक में मंदिर की दूसरी और तीसरी मंजिल की मौजूदा स्थिति, परिसर में अन्य मंदिरों के निर्माण, आगंतुकों के लिए ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सार्वजनिक सुविधाओं के साथ-साथ दान और व्यय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उसके बाद राम नवमी की तैयारियां को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static