एटा में दलित युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, यूपी पुलिस ने बताई घटना की क्या रही सही वजह

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:20 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां पर अम्बेडकर जयंती जुलूस के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े एक शख्स ने गोली मार दी। घटना के बाद दलित समाज में आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज शोभायात्रा में शामिल दलित समाज के लोगों में जमकर हंगामा काटा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक दिन पहले किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहा सुनी हुई थी।

 

हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत अनिल रोजाना की तरह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था तभी उसके सामने रहने वाले दिनेश द्वारा दुकान पर आकर अनिल उपरोक्त के साथ गाली गलौज करते हुए पेट में गोली मार दी। जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है तथा आरोपी को अवैध तमंचा सहित मौके से गिरफ्तार करते हुए थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उच्चाधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस ने इस बात को साफ कर दिया कि ये घटना बाबा साहब की शोभा यात्रा से कोई लेना देना नहीं है। इस बात का एटा पुलिस द्वारा खंडन किया गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static