एटा में दलित युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, यूपी पुलिस ने बताई घटना की क्या रही सही वजह
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:20 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां पर अम्बेडकर जयंती जुलूस के दौरान एक युवक पर दिनदहाड़े एक शख्स ने गोली मार दी। घटना के बाद दलित समाज में आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज शोभायात्रा में शामिल दलित समाज के लोगों में जमकर हंगामा काटा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक दिन पहले किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहा सुनी हुई थी।
#एटा
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) April 14, 2025
कल हुई मामूली कहासूनी के बाद नामजद युवक ने दलित युवक को मारी गोली मचा हड़कंप,
एक दिन पूर्व हुई मामूली कहासूनी को लेकर मेडिकल पर बैठे दलित अनिल कुमार को मारी गोली
गोली की सूचना पर शोभायात्रा में शामिल दलित समाज के लोगो में भारी आक्रोश जमकर काटा हंगामा@Etahpolice @Uppolice pic.twitter.com/XQpOzRlISA
हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत अनिल रोजाना की तरह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था तभी उसके सामने रहने वाले दिनेश द्वारा दुकान पर आकर अनिल उपरोक्त के साथ गाली गलौज करते हुए पेट में गोली मार दी। जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है तथा आरोपी को अवैध तमंचा सहित मौके से गिरफ्तार करते हुए थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Etah Police (@Etahpolice) April 14, 2025
उच्चाधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस ने इस बात को साफ कर दिया कि ये घटना बाबा साहब की शोभा यात्रा से कोई लेना देना नहीं है। इस बात का एटा पुलिस द्वारा खंडन किया गया है।