बकरीद पर इबादत में झुके सिर, केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया गया चंदा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:19 PM (IST)

मेरठः ईद का पर्व पूरे देश में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं मेरठ में भी ईद के पर्व की रौनक देखने को मिलीे है। सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ ईद की नमाज अदा करने के लिए शाही ईदगाह की तरफ उमड़ पड़ी और सभी ने खुदा की इबादत में अपने सर को झुका दिया और ईद की नमाज अदा की।

PunjabKesari

जिसके बाद सभी एक दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही इस मौके पर इंसानियत का जज्बा भी देखने को मिला। केरल में आई बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए भी इस दौरान चंदा जुटाया गया। अकीदतमंदों ने भी इस नेक काम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी अपील की है कि कोई गन्दगी ना फैलाए जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static