मुफ्त नारियल के लिए पुलिसकर्मियों ने की दुकानदार की पिटाई, पीड़ित का आरोप- थाने में ले जाकर दी थर्ड डिग्री

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 11:52 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्जी विक्रेता ने जान दे दी थी। इस मामले में अभी जांच चल ही रही थी कि इसी बीच पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने मुफ्त नारियल के लिए दुकानदार की पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसे थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री टार्चर भी किया गया है। पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित ने लगाए यह आरोप
यह पूरा मामला, नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां पर कोयलानगर शिवपुरम निवासी चंद्र कुमार प्रजापति नारियल बेचने का काम करता है। उसका आरोप है कि जहां पर उसकी दुकान है वहां पर एक पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है, जिसमें तैनात 4 पुलिसकर्मी करीब दो महीने से उससे नारियल पानी फ्री में ले रहे हैं। बुधवार दोपहर को भी चारों पुलिसकर्मी आए और पहले नारियल लिया और फिर प्रतिदिन 1 हजार रुपये देने को कहा। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो पुलिसवालों ने उसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। दुकानदार अपना फोन निकालकर जब वीडियो बनाने लगा तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच
दुकानदार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटते हुए उसे नौबस्ता थाने ले गए और वहां एक कमरे में ले जाकर थर्ड डिग्री दी। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए। उसे पीटने के बाद सादे कागज में साइन कराया फिर वीडियो बनाते हुए कहलवाया कि बोलो हम पुलिसवाले फ्री में नहीं लेते हैं। इसके बाद रुपये लेकर छोड़ दिया। फिलहाल, इस मामले में जांच की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static