कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के नाम से फेसबुक पर पोस्ट हुआ विवादित वीडियो, CM योगी को बताया गया ‘दंगाई गुरु’… जांच शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:57 PM (IST)
Shamli News, (पंकज मलिक): कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पोस्ट हुए विवादित वीडियो का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
विवादित वीडियो में दो हिस्से हैं, ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण की एक छोटी क्लिप है, जिस पर “दंगाई गुरु” लिखा गया है, जबकि नीचे धर्मगुरु प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन का हिस्सा है, जिस पर “धर्मगुरु” लिखा गया है। यह वीडियो अब तक 14,000 से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और पोस्ट पर कई भड़काऊ टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
फर्जी अकाउंट या असली आईडी…जांच में जुटी पुलिस
विवादित वीडियो जिस फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हुआ है, वह सांसद इकरा हसन का आधिकारिक अकाउंट है या किसी ने फर्जी प्रोफाइल बनाई है, यह जांच का विषय बना हुआ है। मामला जनपद शामली का बताया जा रहा है, जहाँ इस अकाउंट से पहले भी इकरा हसन की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की जा चुकी हैं।
पहले भी दर्ज करा चुकी हैं शिकायत
सांसद इकरा हसन ने जनवरी 2025 में संसद मार्ग स्थित डीसीपी को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उनके नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में फर्जी अकाउंट्स की डिटेल्स भी संलग्न की थीं और इन प्रोफाइल्स को तुरंत बंद कराने की मांग की थी। इसके बावजूद, सांसद के नाम से अभी भी कई फर्जी फेसबुक अकाउंट सक्रिय हैं, जिन पर समय-समय पर विवादित वीडियो और पोस्ट डाली जाती हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, माहौल बिगड़ने की आशंका
स्थानीय प्रशासन ने इस विवादित पोस्ट का संज्ञान लिया है और डिजिटल साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आईटी टीम अब यह पता लगा रही है कि वीडियो किसने पोस्ट किया और अकाउंट वास्तव में सांसद इकरा हसन का है या फर्जी। विवाद बढ़ने के बाद से सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है।

