महाकुंभ में सफाई कर लौट रहे मजदूरों की पिकअप को डंपर ने मारी टक्कर, चार महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:53 PM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला) : चित्रकूट जनपद में प्रयागराज महाकुंभ में सफाई का काम कर लौट रहे मजदूर से भरी पिकअप गाड़ी की तेज रफ्तार डम्फर से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिसमें 6 लोगों को ज्यादा चोटे आने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को हल्की चोटे आने पर उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना है और डॉक्टरों को सभी घायलों का अच्छे से इलाज करने का निर्देश दिए हैं। मामला शिवरामपुर चौकी और भरतकूप थाने के बॉर्डर का है। जहां सुबह तड़के बांदा की तरफ से आ रहे एक ट्रक डम्फर और प्रयागराज की तरफ से आ रहे मजदूर सवार पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

मृतको में केशर और बेटी सपना की मौत हुई है। इसके साथ ही कुशमा और मन्नू की भी मौके पर मौत हो गई। यह सभी मजदूर बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। जो महाकुंभ में सफाई कार्य करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे जो आज लौटते वक्त चित्रकूट में हादसे का शिकार हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शिवसरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static