पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, फफक-फफक कर रो पड़े सांसद, महाकुंभ से लौटते समय हुई घटना

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 04:44 PM (IST)

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव की मौत हो गई। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में कुल चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानें कैसे हुआ हादसा?
बिहार के अररिया जिले की निवासी डॉ. सोनी यादव अपने परिवार और सहयोगियों के साथ महाकुंभ स्नान से वापस लौट रही थी। गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार सवार पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ, ड्राइवर सलाउद्दीन और एमआर अरविंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में डॉ. सोनी का सहायक विपिन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सांसद पप्पू यादव का दर्द
भांजी की मौत की खबर से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गहरे सदमे में हैं। भांजी की मौत पर सांसद बिलखकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि परिवार ने एक होनहार डॉक्टर को खो दिया है, जिसकी भरपाई नामुमकिन है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static