रामपुर में देर रात लगी भीषण आग, तेल जूते और किराना की 16 दुकानें जलकर हुई राख
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 01:21 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में देर रात भयानक आग लग गई। इस आग ने लगभग 16 दुकानों को अपनी चपेट में लिया। चार घन्टे तक आग बुझ नही पाई। वहीं, आग लगने के दो घन्टे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। बड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना जिले के टांडा तहसील की है। मोहल्ला बरगद निवासी अब्दुल कदीर मोहम्मद नईम, मोहम्मद वसीम, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद गुफरान,मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अकील आदि की 16 दुकानें मोहल्ला काजीपुरा में हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात शार्ट सर्किट की वजह से मोहम्मद नईम की तेल की दुकान में आग लग गई। तेल के कन्टर फटने से पास में ही होटल स्वामी ने देखा तो दुकान से धुंआ निकल रहा है। वह सूचना देने दुकान स्वामी नईम के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी, नईम ने मौके पर पहुंचकर दुकान के शटर को खोला तो आग पास में जूते चप्पल की दुकानों तक पहुंच गई।
वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन व दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी करीब एक घन्टे बाद मौके पर पहुंची।