लड़की ने छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर मौत को लगाया गले, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 05:08 PM (IST)

Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में सरेआम गुंडे की छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही पुलिस ने मृतका का शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि ऊंचाहार के कोडरा बहादुरपुर इलाके में एक 20 वर्षीय युवती ने दबंग आरोपी शुभम यादव की छेड़छाड़ से तंग आकर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब 10 बजे मृतका के आक्रोशित परिजनों ने उसका शव सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) के अनुसार मृतका के परिजनों के प्रदर्शन के पहले ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें....
निकाह से चंद घंटे पहले दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, फिर देवर बना दुल्हा


विरोध करने पर चप्पलों से पीटा
मृतका को जाननेवालों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शुभम यादव, मृतका के पड़ोस में ही रहता था। आरोपी अक्सर मृतका से छेड़छाड़ करता था, लेकिन मृतका उससे बच कर निकल जाती थी। कल आरोपी ने मृतका को खेत से आते समय अकेले देख कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसका मृतका ने विरोध किया इससे गुस्से में आकर आरोपी शुभम यादव ने गाली गलौज करते हुए चप्पलों से उसकी मारपीट शुरू कर दी। जिससे बच कर मृतका किसी तरह से वहां से निकल आई। इस घटना से क्षुब्ध होकर मृतका ने घर लौट कर दुछत्ती से दुप्पटे के द्वारा फांसी लगाकर कल की देर शाम आत्महत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static