काल बनकर गिरा आशियाना! मलबे में दबकर एक की मौत, 2 मजदूर घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 05:38 PM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर मकान बनवाने के दौरान पड़ोस का मिट्टी से बना एक मकान गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि बल्ली अड्डा मोहल्ला निवासी भगवान दास पुत्र गुरुशरण अपना मकान बनवा रहे थे, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। रविवार को दोपहर अचानक बगल का मकान जो मिट्टी से बना हुआ था, भरभरा कर गिर गया। जिसमें भगवान दास और मजदूर दब गए। आस पास के लोग पुलिस को सूचना दे कर खुद बचाव काम में जुट गए किसी तरह तीनों को मलबे से निकाला तब तक भगवान दास की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें...
कलयुगी पत्नी का सितम! भाइयों के साथ मिलकर तोड़ी पति की टांग, शख्स ने रोते हुए पुलिस को बताई आपबीती
भाजपा नेता का बड़ा दावा, रालोद के मतदाता आज भाजपा की ओर आकर्षित


पुलिस ने दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति बेहतर है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म रिपोटर् के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static