दरोगा की वर्दी में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आता था प्रेमी, साथ बिताता था पूरा दिन; जब सच्चाई आई सामने, ससुरालियों के पैरों तले खिसक गई जमीन, फिर जो हुआ......

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 05:51 PM (IST)

मेरठ : इश्क और जंग में सब कुछ जायज है, इस कहावत को मेरठ के एक आशिक ने सच कर दिखाया है। प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए फर्जी दरोगा बन उसके ससुराल पहुंच गया। जहां ससुराल वालों को उसपर शक हुआ तो उन्होंने दरोगा की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में फर्जी दरोगा की पूरी पोल खुल गई। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र का है। मुजफ्फरनगर निवासी शुभम राणा और उसकी प्रेमिका दोनों एक ही भजन मंडली में काम करते थे। इसी दौरान उसकी  गर्लफ्रेंड की शादी हो गई, लेकिन शुभम का प्यार उसके लिए कम नहीं हुआ। उसने मुजफ्फरनगर में पुलिस लाइन के बाहर से वर्दी खरीदी। फिर वर्दी का रौब झाड़ते हुए अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके ससुराल दरोगा बनकर धमक गया। 

पुलिस पूछताछ में उगला सच 
शुभम की हरकतों से ससुरालवालों को शक हुआ तो उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो शुभम ने सारी सच्चाई उगल दी। अब पुलिस वर्दी का गलत इस्तेमाल करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  एसएसपी मेरठ ने बताया कि वर्दी सिलने वाले टेलर से भी पूछताछ की जाएगी। उसने बिना आई कार्ड और वेरिफिकेशन किए वर्दी कैसे दे दी। 

दरोगा अक्सर प्रेमिका के ससुरालियों को फर्जी केस में फंसाने की देता था धमकी 
शुभम राणा दरोगा की वर्दी पहनकर अक्सर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल आया करता था। ससुराल वालों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देता था। गुरुवार सुबह 10 बजे भी वह हर बार की तरह गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। दिनभर महिला के घर पर ही रहा। शाम को घर के आंगन में टहलते समय प्रेमिका की सास ने उसे देख लिया और चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने पर पड़ोसी भी मौके पर इकट्‌ठे हो गए। महिला के ससुर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह नकली दरोगा है।

प्रेमिका के पति की हो चुकी है मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि जिस महिला से शुभम मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था, उसके पति की मौत लगभग एक साल पहले हो चुकी है। महिला तीन बच्चों की मां है।  उनके साथ ससुराल में रह रही थी, लेकिन गुरुवार को प्रेमी शुभम के गिरफ्तार होने के बाद शुक्रवार सुबह महिला ने ससुराल छोड़ दिया। अब वह कहां गई है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static