अलीगढ़ः बीजेपी सांसद के कार्यालय में व्यक्ति ने लगाई आग, लेकर आया था फरियाद

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 02:41 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीजेपी सांसद सतीश गौतम के कार्यालय में एक व्यक्ति ने आग लगा ली। उस वक्त सांसद सतीश गौतम कार्यालय के पास अपने फ्लैट में मौजूद थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
PunjabKesari
घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र के विद्या नगर की घटना कार्यालय की है। यहां जब अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम अपने कार्यालय के पास में ही फ्लेट पर थे कि तभी पवन नाम का एक व्यक्ति कार्यालय पर आया और उसने अपनी शिकायत करनी चाहिए कि उसकी थाना क्वार्सी में सुनवाई नहीं हो रही है, लेकिन वह सांसद सतीश गौतम के कार्यालय पर आकर भी हताश हो गया। जिसके चलते उसने करोसिन डालकर आग लगा ली।

इस घटना की जानकारी जैसे ही कार्यालय में मौजूद लोगों को हुई तो आनन-फानन में भीड़ एकत्रित हो गई और व्यक्ति को आग से बचाया गया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। फिलहाल घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर सांसद सतीश गौतम समेत जिले के तमाम अधिकारी भी पहुंच गए हैं।










 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static