शादीशुदा पूजा ने प्रेमी के लिए थाने में ही खा लिया जहर! वारदात के पीछे ट्रायंगल लव स्टोरी बनी कारण, UP का ये कांड आपको सन्न कर देगा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 12:59 PM (IST)

वाराणसी (विपिन मिश्रा) : बढ़ती ट्रायंगल लव स्टोरी में आए दिन कहीं जान लेने और देने की खबरें सामने आ रही है। वाराणसी के महिला थाने में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 28 वर्षीय पूजा यादव नाम की शादीशुदा महिला ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया और फिर मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल शादीशुदा पूजा और उसके प्रेमी रौशन यादव को महिला थाने में रौशन की महिला मित्र अंजना यादव की शिकायत पर पूछताछ और समझौते के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि आरोपी रौशन यादव से पूजा यादव की कहासुनी के बाद उसने महिला थाना परिसर में ही जहर खा लिया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूजा की 6 साल पहले हुई थी शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर
बताया जाता है कि लगभग 6 साल पहले चौबेपुर क्षेत्र के भगवतीपुर के रहने वाले ओंकार यादव की बेटी पूजा यादव की शादी चौबेपुर के ही चांदपुर रोड के गोबरहा गांव के रामदयाल यादव से हुई थी। पति नासिक में फल के बगीचे का संचालन करता है। जबकि वाराणसी में पड़ोस के रौशन यादव से पूजा की नजदिकिया पिछले 2 साल से बढ़ गई और वो पूजा के घर आने जाने लगा और फोन पर भी बातचीत करने लगा। ये बात पूजा की महिला मित्र उसी चौबेपुर क्षेत्र की ही पिपरी गांव की अंजना यादव को नागवार लगती थी और इसी वजह से उसने इसकी शिकायत थाने में की थी। जिसपर पूजा अपने छोटे डेढ साल के बेटे के साथ महिला थाने पहुची थी और वहीं विवाद होने के बाद जहर खा लिया। पूजा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रौशन की महिला मित्र को नहीं पसंद था उसका पूजा से मिलना
मृतिका पूजा यादव के भाई गोलू यादव ने बताया कि रौशन यादव ने उसे फोन करके थाने बुलाया और बताया कि तुम्हारी बहन ने जहर खाकर जान दे दी है। गोलू ने बताया कि उसकी बहन को महिला थाने बुलाया गया था समझौता के लिए, क्योंकि एक अन्य लड़की ने उसकी बहन पर केस किया था। उसने बताया कि उनकी बहन के दो बच्चे भी हैं। मृतिका के भाई गोलू ने साफ-साफ बताया कि रौशन यादव का संबंध एक अन्य लड़की से था और वो लड़की पूजा से रौशन का मिलना-जुलना पसंद नहीं करती थी। इसलिए पूजा पर केस किया था।
पुलिस नहीं दिखा रही CCTV फुटेज
वहीं एक अन्य परिजन मनोज यादव जो रिश्ते में मृतिका पूजा यादव के भाई है, बताया कि महिला थाने में लगे CCTV कैमरे की पूरी फुटेज पुलिस दिखाने से बच रही है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने थाने के अंदर ही जहर खाया है। फिर उसे बेहोश हालत में अस्पताल पुलिस लेकर गई है और फिर मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पूजा की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि हो सकता है किसी ने उनकी बहन को जहर भी दिया हो। उन्होंने मांग की कि न्याय होना चाहिए।