माता- पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, महाराष्ट्र कमाने गए युवक की पुष्पक ट्रेन हादसे में मौत
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:32 PM (IST)
गोंडा: उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत। इस हादसे में गोंडा जिले का रहने वाले युवक की भी मौत हो गई। नसीरूद्दीन की मौत की खबर पर भाई फफक कर रो पड़ा।
दरअसल, जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में कटरा बाजार के असरना गांव के जुलाहनपुरवा नसीरुद्दीन सिद्दीकी की मौत की खबर आते ही पूरा गांव गम में डूब गया। नसीरुद्दीन के घर पर लोगों की भीड़ एकत्र है। लोग पहुंचकर सांत्वना जता रहे हैं। हर कोई हादसे के बारे में सुनकर दुखी है। वहीं भाई ने बताया कि साथ में गए लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी है। कहा कि मेरा तो सब कुछ लुट गया, अब हम क्या करें। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आप को बता दें कि बुधवार उस समय हादसा हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है जबकि सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच -पांच लाख रूपए की मदद देने की घोषणा की है।