टला बड़ा हादसा: तेज रफ्तार में दौड़ रही ऑडी में अचानक उठने लगा धुआं, फिर भड़क उठी भीषण आग! वायरल हुआ खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 08:21 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहीद पथ पर पलासियो मॉल के सामने एक तेज रफ्तार ऑडी कार में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

चलती कार से अचानक निकला धुआं, फिर भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑडी कार तेज रफ्तार से शहीद पथ पर चल रही थी। उसी दौरान उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। लोग घबराकर दूर हट गए और कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाते नजर आए।

दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। सौभाग्य से कार में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

तकनीकी खराबी की आशंका, जांच जारी
पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरी घटना की जांच जारी है।

वीडियो हुआ वायरल, लोग बनाते रहे मोबाइल से क्लिप
हादसे के वक्त कई राहगीर मौके पर मौजूद थे। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरी कार आग की लपटों में घिरी हुई है और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर उसे देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static