Shahjahanpur News: कोरियर एजेंट बताकर 15 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 03:58 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नन्द लाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर साइबर क्राइम सेल एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी काँल कर खुद को कोरियर एजेन्ट बताकर 15 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली के थाना मोहन गार्डन से गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम बरामद किए हैं।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेई ने रविवार को बताया कि 9 अगस्त 2022 को ब्रजेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम उवरिया ने थाना जलालाबाद में लिखित सूचना दी कि उनके मोबाइल पर एक फर्जी काल आई, जिसने अपने आप को कोरियर एजेन्ट बताकर अलग-अलग दो खातों में 15 लाख रुपये डलवाकर उनके साथ ठगी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना जलालबाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये थाने पर 565/2022 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना निरीक्षक राजेश सिंह, क्राइम ब्रान्च शाहजहाँपुर को सुपुर्द की गयी।
PunjabKesari
वाजपेई ने बताया रीतेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम सेल के और क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले की गहनता से टेकनीकल एवं प्राप्त मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर छानबीन की जा रही थी कि अभियुक्त ओसास मर्फ़ी (Osas Murphy)  नाम का (नाइजीरियन नागरिक) प्रकाश में आया। जिसको दिनाँक 07 जुलाई 2023 को मकान नं0 79, सेकण्ड फ्लोर, गली नं0 36, विपिन गार्डन एक्सटेन्सन, थाना मोहन गार्डन, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का ट्रानंजिट रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय सीएमएम (एस डब्लू) / द्वारिका कोर्ट नई दिल्ली में पेश किया गया था, जहाँ से रिमान्ड प्राप्त कर जनपद शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार पर गिरप्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static