हिरन दफनाने को खोदा जा रहा था गड्ढा, अचानक आई टन की आवाज ; अंदर जो दिखा, उसने उड़ा दिए सभी के होश, भागे लोग
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:57 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक मरे हुए हिरन को दफनाने के लिए वन विभाग की टीम गड्ढा खुदवा रही थी। उसे अंतिम विदाई देने का काम चल रहा था। तभी गड्ढा खोदते वक्त मिट्टी से टन की आवाज आई। मौके पर मौजूद लोगों ने जब मिट्टी को अंदर तक खोदा तो दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, गड्ढा खोदते ही भोले बाबा की पीतल की मूर्ति मिली। इतना ही नहीं तांबे के कई पुराने सिक्के भी मिले।
भारी मात्रा में लोग कर रहे पूजा पाठ
पूरा मामला हल्दौर रोड स्थित वन विभाग की चौकी के पास का है। गुरुवार की शाम इस मामले की सूचना मिसते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मूर्ति को हटाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद मूर्ति को उसी स्थान पर छोड़कर पुलिस हट गई। अब यहां भारी मात्रा में लोग एकत्रित होकर खूब पूजा पाठ कर रहे हैं।
जानें पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि वन विभाग की गश्त टीम को कुछ दिनों पहले एक हिरन घायल अवस्था में मिला था। अधिकारियों ने उसका खूब इलाज करवाया लेकिन फिर भी उसे बचा नहीं पाए। हिरन की मौत के बाद वन कर्मियों ने उसका पोस्टमार्टम कराया और उसे दफनाने के लिए चौकी के पास ही गड्ढा खोदा जा रहा था, तभी यह घटना हुई थी।