UP में बड़ा प्लेन क्रैश! टेक ऑफ के दौरान रनवे से उतरा, हलक में अटक गई सवार यात्रियों की सांस, SBI हेड भी थे सवार

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:20 PM (IST)

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। यहां एक प्राइवेट जेट टेक-ऑफ के कुछ ही पलों बाद संतुलन खो बैठा और पास की झाड़ियों में लैंड हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई। विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। 

कैसे हुआ हादसा?
यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की हवाई पट्टी पर हुई। टेक-ऑफ करते समय विमान अचानक अपना संतुलन खो बैठा और थोड़ी ही दूरी पर झाड़ियों में जा गिरा। हालांकि जोरदार झटका लगने के बावजूद विमान में कोई आग नहीं लगी और बड़ी दुर्घटना टल गई। विमान में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

विमान में कौन-कौन था सवार?
इस प्राइवेट जेट में कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे:
डीएमडी अजय अरोड़ा
SBI हेड सुमित शर्मा
DPO राकेश टीकू
पायलट कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज

प्रशासन में मची हलचल, जांच के आदेश जारी 
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि टेक्निकल गड़बड़ी या रनवे की स्थिति इस हादसे की वजह हो सकती है, लेकिन सटीक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा। उच्चाधिकारियों ने संबंधित विभागों को विमान की स्थिति, टेक-ऑफ की प्रक्रिया और रनवे की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static