बहराइच में बाघ ने राहगीरों पर किया हमला, हमले में दादी पोती और एक बाइक सवार घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:08 PM (IST)

बहराइच ( मौ. कासिफ ):  कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग बुधवार को सुबह को सुबह 9 बजे बर्दिया गांव निवासी गुलाम हाफ़िज़ पुत्र तारा अली अपनी माँ और भतीजी को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से चफरिया एक निजी चिकित्सक के यहां ले जा रहे थे इस दौरान बिछिया से पांच सौ मीटर दूर जंगल से निकलकर बाघ अचानक सड़क पर आ गया जिसने दादी सफीकुन 60 पत्नी तारा अली व पोती खतीजा 10 पुत्री सद्दाम पर हमला कर दिया।

बाइकसवार युवक ने बाइक रोक कर शोर मचाना शुरू किया इस बीच अन्य राहगीर निकल पड़े जिससे बाघ ने दादी और पोती को घायल कर दिया इस दौरान बाइक से बिछिया की ओर जा रहे एसबीआई बैंक कर्मचारी रामू 55 की मोटरसाइकिल पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। महिला और बच्ची के पैर और सिर में गहरा जख्म है जिनका प्राथमिक उपचार पीएचसी सुजौली में हुआ है। जिसके बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया। महिला और बच्ची को एम्बुलेंस की सहायता हेल्पलाइन नंबर पर बात करने पर भी नही मिली जिसके बाद उन्हें निजी वाहन से सीएचसी ले जाया गया। वहीं बैंक कर्मी के पैर में गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस लखीमपुर जिले के रमियाबेहड़ सीएचसी लेकर गई है।
PunjabKesari
घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। रेंजर आषीश गौंड ने टीम के साथ पहुचकर पेट्रोलिंग शुरू की है हथिनी जयमाला और चम्पाकली को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। राहगीरों को सतर्क किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static