Meerut News: एंबुलेंस में घायल को लेकर SSP के दरबार में लगाई न्याय की गुहार, थाना पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 01:24 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में तैनात पुलिस अधिकारियों को न्याय की गुहार लगाने वाले लोगों को न्याय देने की हिदायत करते हुए अपराधियों पर लगाम कसने के हिदायत दे रही है लेकिन धरातल पर ये बातें महज़ सरकारी दावे बनते हुए नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है मेरठ में जहां दबंगों के खिलाफ थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने पर गंभीर रूप से घायल युवक एंबुलेंस में एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।
दरअसल, मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र के हुमायूं नगर के रहने वाले बुंदू खान अपने घायल बेटे शहाबुद्दीन को लेकर एसएसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे। बाकायदा एंबुलेंस में घायल बेटे को लेकर पिता अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएससी के दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान बुंदू खान ने बताया कि उनके बेटे शहाबुद्दीन की पत्नी की बहन का अपने पति से दहेज का मुकदमा चल रहा है जिसकी पैरवी के लिए शहाबुद्दीन नजमा के साथ अक्सर कचहरी जाया करती थी। इसी रंजिश के चलते बीते दिनों नजमा के पति और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर शहाबुद्दीन पर हमला बोलते हुए उसे उठाकर ले गए। जहां दबंग उसे जबरन लेकर काजीपुर स्थित एक मकान में ले गए और उसकी जमकर लाठी डंडों से पिटाई की गई।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई तो मौके पर थाना पुलिस के पहुंचने पर दबंग फरार हो गए। वहीं घटना में घायल शहाबुद्दीन के परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों का कहना है कि इस मामले में थाना पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की और उनकी गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं की गई है जिसके चलते पीड़ितों ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है।