एक घर में 45 वोटर, पते पर सिर्फ 3 मिले… बीएलओ के सत्यापन ने उड़ा दिए सबके होश, उन्नाव में मची सनसनी!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:43 AM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले में यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

एक ही घर के पते पर 45 नाम, सिर्फ 3 लोग मौजूद
सदर तहसील के पूरन नगर मोहल्ला के 57 नंबर घर के पते पर वोटर लिस्ट में 45 लोगों के नाम दर्ज थे। जब क्षेत्र के BLO राजीव त्रिपाठी निर्वाचन निर्वाचक नामावली 2025 की वोटर लिस्ट लेकर SIR वोटर सत्यापन के लिए गए, तो उन्होंने पाया कि इस घर में केवल तीन लोग मौजूद हैं।

यह तीन लोग हैं: कमलेश कुमार, आशीष और माधुरी देवी, जो अपने दो नाबालिग बच्चियों के साथ रहते हैं। इन तीनों ने अपना SIR फॉर्म भरकर जमा कर दिया था। बाकी 42 लोगों का नाम, जो उसी पते पर दर्ज हैं, कौन हैं और कहां रहते हैं, यह अब तक स्पष्ट नहीं है।

की जा रही है जांच
मामले के सामने आने के बाद एडीएम सुशील कुमार गौड़ ने बताया कि मामले की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ARO (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) को टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्नाव जिले में कई फैक्ट्रियां भी हैं, संभव है कि किसी की जानकारी गलती से इस पते पर दर्ज हो गई हो। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का कहना
एडीएम ने कहा कि यह मामला निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और वोटर लिस्ट की सटीकता पर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पूरी तरह जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static