श्मशान से गायब हो रहीं अस्थियां! जलती चिताओं के बीच तंत्र-मंत्र की दस्तक से कांपा बागपत का गांव, रातों को पहरा दे रहे ग्रामीण
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:44 PM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के हिम्मतपुर सूजती गांव में पिछले कुछ महीनों से श्मशान घाट पर हो रही एक रहस्यमयी घटना ने गांव के लोगों को डरा दिया है। जब भी किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में किया जाता है, तो तीन दिन बाद अस्थियां लेने पहुंचने पर परिजनों को वहां चिता के अवशेष नहीं मिलते, बल्कि तंत्र-मंत्र से जुड़े सामान और अधजली लकड़ियां मिलती हैं। इससे गांव के लोगों में गहरी चिंता और डर का माहौल बना हुआ है।
तांत्रिक क्रिया की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि अस्थियों के गायब होने का सिलसिला पिछले 7-8 महीनों से चल रहा है। वे मानते हैं कि कोई तांत्रिक या ओझा श्मशान में रात के अंधेरे में आकर जलती या बुझती चिताओं से अस्थियां निकालकर तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में एक अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन अस्थियां लेने पहुंचे, तो वहां एक दीपक और दो उपले जलते हुए मिले, जिससे साफ संकेत मिला कि वहां कोई तांत्रिक क्रिया की गई थी। चिता की लकड़ियां भी अधजली थीं और कुछ अस्थियां गायब थीं।
गांव वालों ने शुरू किया पहरा, फिर भी नहीं रुक रही घटनाएं
घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने रात में श्मशान पर पहरा देना शुरू किया है। कई बार गांव के लोगों ने समूह बनाकर रातें जागकर गुजारीं, लेकिन हर बार सुबह कुछ ना कुछ गड़बड़ी जरूर मिलती है — जैसे चिता से छेड़छाड़ या अस्थियों का कम होना। ग्राम प्रधान ने भी माना कि अब तक इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन अब जब मामले सामने आ रहे हैं, तो अधिकारियों से मिलकर जांच की मांग की जाएगी।
बुजुर्गों की भी बढ़ी चिंता
गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले भी कई बार अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां गायब पाई गई थीं, लेकिन तब लोगों ने ज्यादा गौर नहीं किया। अब जब यह लगातार हो रहा है, तो डर और शंका दोनों बढ़ गई है। उनका मानना है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि तांत्रिक गतिविधियों का हिस्सा हो सकता है।