हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 6 की मौके पर दर्दनाक मौत — अस्थि विसर्जन की यात्रा बनी अंतिम यात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:32 AM (IST)

Muzaffarnagar News(अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे हरिद्वार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग हरियाणा के करनाल से हरिद्वार अस्थियों का विसर्जन करने जा रहे थे। वे सुबह पानीपत-खटीमा हाईवे से होकर गुजर रहे थे, तभी मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र में ये हादसा हो गया।
तेज रफ्तार बनी काल
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोग पहुंचे मदद को
हादसे की आवाज सुनते ही पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकाला गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही तितावी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मृतकों के परिवारों में पसरा मातम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। अस्थि विसर्जन के लिए निकले ये लोग खुद मौत की यात्रा पर निकल जाएंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था।