बागपत में नाबालिग छात्रा का अपहरण: ''बेड बॉक्स'' में कैद कर जड़ा ताला, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया बरामद... दो किडनैपर अरेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:46 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण और कैद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना उस समय सामने आई जब स्कूल जा रही छात्रा अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने भट्टा बस्ती स्थित एक घर में छापा मारा, जहां छात्रा को एक बेड के बॉक्स में बंद अवस्था में पाया गया। उस समय छात्रा बेहोश थी और उसके चेहरे पर गहरी दहशत के भाव थे।

पुलिस की तत्परता से बची छात्रा
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान घर का दरवाजा अंदर से बंद था और हलचल की आवाज़ें आ रही थीं। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर पुलिसकर्मियों ने छात्रा को बेड के अंदर बंद पाया। उसे तत्काल बाहर निकाल कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मौके से ही सागर और साहिद नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि एक आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर छात्रा से जान-पहचान बनाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।

गांव में तनाव, संगठन सक्रिय
घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता आकाश त्यागी ने कहा कि पीड़िता से बातचीत में पता चला है कि एक युवक ने फर्जी नाम से दोस्ती की थी और उसे स्कूल जाते समय अगवा कर लिया गया।

परिजनों का दर्द
छात्रा और उसके पिता दोनों ने मीडिया से बातचीत में इस घटना को बेहद आत्मिक आघात देने वाला बताया। छात्रा ने बताया कि वह बाइक से आए दो युवकों को जानती थी, लेकिन उसे अचानक बेहोश कर कहीं ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static