पति से विवाद के बाद महिला ने 2 बच्चों सहित उठाया खौफनाक कदम, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:35 AM (IST)

Noida News: थाना बिसरख क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में एक घर की छत पर महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे का शव रेलिंग पर फंदे से लटका मिला है। महिला ने पति से हुए विवाद के बाद बेटी और बेटे सहित कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग तीनों को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए, क्या कहना है पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी का?
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि आरती (35) पत्नी राजकुमार, उनकी बेटी और बेटे को उनके परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डॉक्टर से बात की तो पता चला कि तीनों की मौत फांसी लगाने से हुई है।
महिला ने बच्चों सहित छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर दे दी जान
अवस्थी ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच से ज्ञात हुआ की आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर की छत पर जाकर अपनी बेटी और बेटे के साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर जान दे दी। उन्होंने बताया की आरती ने अपनी बेटी को पहले एक फंदे से लटकाया। उसके बाद अपने बेटे के साथ एक ही फंदे में खुद लटक गई थी।
पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
अवस्थी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरती का पति ऑटो रिक्शा चलाता है। वह सुबह के समय ऑटो रिक्शा लेकर काम पर निकल गया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रात को और सुबह के समय आरती और उसके पति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। अवस्थी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।