‘मेरे पति से संबंध बना लो...’ शराब के नशे में कराई रेप, नौकरानी को जमीन-फ्लैट का देती थी लालच

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:00 PM (IST)

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में एक पति-पत्नी की घटिया करतूत सामने आई है। इनके हरकतों के बारे में सुनकर पुलिस भी माथा पकड़ ली। दरअसल, दंपत्ति को बच्चे की चाहत में घर काम आने वाली नौकरानी को पति से संबंध बनाने का लालच दिया। इसके बदले जमीन देने की बात कही. इसके बावजूद भी जब नौकरानी संबंध बनाने के लिए राजी नहीं हुई तो महिला जबर्दस्ती पर उतर आई और पति से उसका रेप करवाया।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार पीड़िता नौकरानी कुशीनगर जिले की रहने वाली है। पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि, 'आरोपी बृजपाल सिंह ने उसे कॉल किया था और कहा था कि घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है। 10 हजार रुपये सैलरी तय हुई थी। बात फाइनल होने के बाद में शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर रहकर काम करने लगी। कुछ दिन बाद आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अगर मेरे पति से संबंध बना लोगी तो मैं जमीन दूंगी। मैंने उसके प्रस्ताव को इनकार कर दिया।

‘शराब के नशे में रेप करवाई
पीड़ित नौकरानी ने यह भी आरोप लगाया है कि 'मालकिन सोनिया एसक रात शराब के नशे में मेरे कमरे में आई थी और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगी। उसके बाद अपने पति को बुलाया और मेरा रेप करवाया। बच्चे पैदा करने के लिए मुझे जमीन फ्लैट का लालच दे रही थी लेकिन मैनें सब इनकार कर दिया। फिर मेरी वीडियो बनाकर मालकिन ब्लैकमेल करने लगी। कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा और पति से रेप करवाया। उसने बताया कि वह किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर निकली और पुलिस के पास गई।

दंपत्ति पर 10 हजार का इनाम
वही, इस मामले को लेकर सिटी SP अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला जून, 2024 का है। बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। आरोपी बृजपाल सिंह मूल रूप से मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का रहने वाला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static