खून से लथपथ महिला का मिला शव, पड़ोसी पर हत्या की आशंका, आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:43 PM (IST)
हमीरपुर (रविंद्र सिंह ): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते दबदबे ने स्थानीय लोगों की नींद हराम कर दी है। ताज़ा मामला कराहिया गांव से सामने आया है, जहां एक महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या पड़ोसी युवक ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर की। हत्या के पीछे क्या कारण थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक का पीड़िता के परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है।
घटना की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि घटना से जुड़े सबूत इकट्ठे किए जा सकें। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद फरार हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मौदहा इलाके में पिछले कुछ महीनों में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग खासे चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश और भय का माहौल है।

