Ambedkar Nagar: हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:34 PM (IST)
अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी ): जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी सतेंद्र यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस 6 नवंबर को तिघरा गांव में हुई राजकमल यादव की हत्या के आरोपी सतेंद्र यादव की तलाश में थी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सतेंद्र यादव करमुल्लापुर गांव के पास दिखाई दिया है। इसके बाद जैतपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी सतेंद्र ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे काबू में लेकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, सतेंद्र यादव तिघरा गांव निवासी है और उस पर हत्या, लूट और धमकी जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 6 नवंबर को उसने राजकमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।पुलिस टीम में जैतपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसओजी और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे। घटनास्थल से बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

