राजधानी एक्सप्रेस में बैठा युवक, जोर-जोर से लगा चीखने, यात्रियों ने देखा तो GRP को देनी पड़ी सूचना; दौड़ी-दौड़ी स्टेशन पर पहुंची इंस्पेक्टर की पूरी टीम

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 02:07 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा रेलवे स्टेशन से नासिर खान नामक एक युवक मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गया। जब ट्रेन आगरा से निकली तो पूरे कोच में उस शख्स ने हंगामा काट दिया। सभी यात्री खड़े होकर उसे देखने लगे। युवक ने रोते-रोते बताया कि मैं अपना एक बैग रेलवे स्टेशन पर ही भूल आया। मेरी सारी मेहनत की कमाई उसमें थी, सब कुछ चला गया। 

मामले की जानकारी आगरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर विकास सक्सेना को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर टीम के साथ बैग खोजने में जुट गए। स्टेशन के गेट पर एक लावारिस बैग मिला। जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह बैग नासिर खान का है। जीआरपी इंस्पेक्टर द्वारा इसकी सूचना नासिर खान को दी गई। जिसके बाद फोन पर ही यात्री ने पुलिस को धन्यवाद दिया। जिसके बाद नासिर खान ने इटावा में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर भेज दिया। जहां से नासिर के रिश्तेदार ने पुलिस से बैग ले लिया। 

दरअसल, मुंबई के रहने वाले नासिर खान आगरा आए थे। वापस जाते वक्त स्टेशन पर आने में लेट हो गए और जल्दबाजी में अपना बैग स्टेशन पर भूल कर राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गए। ट्रेन में बैठने के बाद उन्हें याद आया कि वह अपना एक बैग रेलवे स्टेशन पर ही भूल गए। जिसमें लगभग 60 हजार रुपए नगद और जरूरी कागजात रखे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static