रेलवे लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 05:24 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में वाराणसी-जंघई रेलखंड के बदलीपुर रेल फाटक के पास रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलखंड के बदलीपुर रेलवे फाटक के पास सुबह लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन का धक्का लगने से कौड़र निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र के कौड़र गांव निवासी कोटेदार बृजभान सिंह उफर् गुलाब सिंह (42 वर्ष) किसी आवश्यक कार्य से सुबह घर से बाइक से निकला था। बदलीपुर पहुंचने के बाद उसने अपनी बाइक एक दुकान पर खड़ी दी।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने के बाद वह रेल लाइन के पास पहुंचकर ट्रैक को पार कर रहा था। इसी दौरान एक मालगाड़ी निकल रही थी। जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने 108 पर फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा भेजा। चोट गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें....
- पुलिस की पिटाई से संतोष शर्मा की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मायावती बोलीं; 'लोकसभा चुनाव के लिए करें दोगुनी मेहनत'


लोगों ने बताया कि वह गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते थे। इधर लगभग 1 महीने से पारिवारिक कारणों से मानसिक रूप से तनाव में रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static