मथुरा में देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक, परिजनों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई; दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:27 PM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने पहुंचे युवक की प्रेमिका एवं उसके परिजनों ने कथित रूप से पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें...
UP IPS Transfer: यूपी में 3 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला; बदले हरदोई और कानपुर के एसपी
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर बोलीं मायावती, कहा- आरक्षण नहीं बल्कि प्रलोभन देने वाला है बिल
हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में आज भी हड़ताल पर रहे वकील, मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार रहेगा जारी
खेतों की ओर गए गांव वालों ने देखा युवक का शव
पुलिस ने बताया कि घटना का पता मंगलवार की सुबह उस समय चला जब शौच के लिए खेतों की ओर गए गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा। देहात पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि घटना मगोर्रा थाने के सोन गांव की है, जहां सोमवार की रात कथित रूप से प्रेमिका बताई जा रही युवती से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को उसके परिजनों ने उसे गांव के बाहर ले जाकर पेड़ से बांध दिया।
यह भी पढ़ें...
महिला आरक्षण बिल पर सपा सांसद Dimple Yadav ने कर दी ये बड़ी मांग, कहा- OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए हो अलग कोटा
VIDEO: मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के केस में आज आ सकता है फैसला, MP/MLA कोर्ट में है सुनवाई
Women Reservation Bill: अखिलेश यादव बोले- नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ' से शुरू की है पारी
बुरी तरह पिटाई से हुई युवक की मौतः पुलिस
अधिकारी ने बताया कि युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान गोविंद (22) के तौर पर की गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के जीजा ने शव की शिनाख्त कर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है ।