महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, महामहिम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 04:50 PM (IST)

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित डीएम को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिले के नेताओं ने आज अमरोहा कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर विरोध किया।

नेताओं ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में और उत्तर प्रदेश में बनी है तब से महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। जो सिलेंडर ₹500 का मिलता था अब ₹1150 का मिल रहा है। दाल-सब्जी से लेकर अन्य चीजों पर भी महंगाई हो गई है। दूध-दही पर सब्जी पर भी जीएसटी लगा दी गई है। खाने से लेकर पीने तक जीएसटी लग गई है। आम आदमी पार्टी लोगों की रोजी-रोटी बचाने में लगी है। इन बातों को लेकर पार्टी के नेताओ ने जिलाधिकारी संबंधित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। महंगाई कम करने को लेकर ज्ञापन दिया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static