AAP नेता का बड़ा बयान, कहा- सपा और बसपा के बीच गठबंधन समय की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 05:44 PM (IST)

लखनऊः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजह सिंह ने कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद भी ग्रामीण इलाकों में बिना फाटक के रेलवे क्रासिंग हैं। साथ ही कहा कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगाकर गेटमैन नियुक्त हो। इतना ही नहीं उन्होंने देश में हो रही गैंगरेप व रेप की वारदातों पर कहा कि इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजह ने कहा कि वह प्रदेश में 350 किमी तक जन अधिकार पद यात्रा करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर कहा कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन समय की मांग है। समान विचारधारा के दलों को एक साथ आना चाहिए। इस गठबंधन से बीजेपी ने 2 महत्वपूर्ण सीटें हारी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी गठबंधन कार्यक्रम आधारित समयबद्ध होना चाहिए, सिर्फ चुनावों के लिए नहीं होना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाऊ महाभियोग लाने के फैसले को संजय सिंह ने कांग्रेस की हड़बड़ करार दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static