AAP ने लखनऊ में निकाली “तिरंगा संकल्प यात्रा”:संजय सिंह बोले- नफरत की राजनीति करने वालों को जनता देगी जवाब
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 11:55 PM (IST)

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी (आप) ने तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली। यात्रा गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर समतामूलक चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुयी।
इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा ‘‘ नफरत की राजनीति करने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे हम सभी संकल्प लेते है कि भारत की एकता और अखंडता को बचाने का काम करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने, नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए काम करेंगे।'' उन्होने कहा कि तिरंगा देश की आन बान और शान है। हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई के बीच कायम समरसता की भावना को जो रौंदेगा उसे आम आदमी पार्टी जवाब देगी।