कड़ी सुरक्षा के बीच बदला गया अब्बास अंसारी का ठिकाना, 10 गाडियां के साथ कासगंज जेल रवाना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 09:58 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में आज कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक अब्बास अंसारी का ठिकाना बदला गया। सुबह करीब छः बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अब्बास को कांसगंज जेल रवाना किया गया। करीब 10 गाडियां उसके लीड में लगाई गई। अपर एसपी चक्रमणि त्रिपाठी और सीओ मऊ शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस लगाई गई। जेल प्रशासन ने पूरी रात कड़ा पहरा दिया।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विधायक अब्बास अंसारी जेल बंद हैं। 19 नवंबर को उसे सेंट्रल जेल नैनी प्रयागराज से चित्रकूट जिला कारागार शिफ्ट किया गया था, लेकिन 10 फरवरी को उनकी पत्नी निखत बानो को डीएम व एसपी ने छापेमारी के दौरान जेल में पकड़ा था। वह लगातार कई दिन से बिना एंट्री के पति से मिल रही थी। प्रतिदिन तीन से चार घंटे जेल अधीक्षक कार्यालय के एक कमरे में पति के साथ गुजारती थी। निखत के पास पुलिस ने प्रतिबंधित मोबाइल फोन, नकदी व विदेशी मुद्रा आदि सामान बरामद किया था। डीआईजी जेल प्रयागराज शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने विधायक अब्बास अंसारी की जेल बदलने का प्रस्ताव अपनी रिपोर्ट में दिया था।