अब्बास-निख्त मिलनकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में चित्रकूट जेल अधीक्षक और जेलर

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 12:06 PM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और पत्नी निखत अंसारी मामले में चित्रकूट जेल का अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही थी। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जल्द जेल भेजा जा सकता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव पर BJP कर रही बड़ी तैयारी: एक बार फिर मुख्य भूमिका में सुनील बंसल, अहम बैठक आज

बता दें कि बीते 10 फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी ने जिला कारागार में औचक मुआयने के दौरान निखत बानो को अवैध रूप से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात में पकड़ा था। निखत के चालक नियाज को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जेल के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी। एसपी ने बताया कि मामले की विवेचना में डिप्टी जेलर चंद्रकला पत्नी रामआसरे गौतम निवासी एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना लखनऊ का नाम सामने आने पर गिरफ्तार किया गया है।इन पर आरोप है कि निखत और अब्बास अंसारी की गैरकानूनी रूप से मुलाकात में इनकी मुख्य भूमिका है। निखत के सहयोग में आरोपियों फराज खान और नवनीत सचान की भी गिरफ्तारी कर ली गई है। एसपी ने बताया कि नियाज अंसारी के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव स्थित घर से चार लाख रुपये, नई स्कार्पियो, दस लाख की एफडी, मनी ट्रांसफर की पर्चियां और चेकबुक बरामद हुईं हैं। इस संबंध में नियाज के घरवाले कोई जानकारी नहीं दे सके। इन सभी चीजों को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः वृंदावन पहुंची पूर्व सांसद जयाप्रदा, बोलीं- अब आजम का खेल खत्म...वोट के अधिकार को बचा लेना ही होगी बड़ी बात
  
गौरतलब है कि इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर व अन्य को उपहार देकर उपकृत किए जाने की बात भी सामने आई हैं। एसपी ने बताया कि जेल अधीक्षक को कार गिफ्ट दिए जाने के संबंध में इनके खातों से रुपये लेनदेन के सभी तरीकों की जांच की जा रही है। इसके अलावा जेल के अन्य आरोपियों अधिकारी-कर्मचारियों के खातों की भी जांच की जा रही है।
 

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static